विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत भारतीय सर्वेक्षण विभाग देश की राष्ट्रीय मानचित्रण एजेंसी है ।
देश के राष्ट्रीय डेटाबेस को तैयार करने, अपडेट करने और समृद्ध करने में स्वेच्छा से सहायता एवं योगदान देने के उद्देश्य से भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने उपयोगकर्ताओं , सरकार (केन्द्रीय/राज्य ) विभागों, संस्थानों, संगठनों , सरकारी कर्मचारियों , शैक्षणिक संस्थानों ,छात्रों एवं भारत के नागरिकों के लिए सहयोग नाम का मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया है । सहयोग एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हुए एकीकृत किए गए रुचिकर स्थानो (Points of interest (POI)) को हर किसी के इस्तेमाल के लिए विभिन्न एप्लीकेशन विकसित करने में किया जाएगा ताकि हम भारतीयों के सहयोग से डेटा सेट तैयार कर सकें ।
हमारा मिशन है की भारत के डेटा को भारत तक ही सीमित रखने रहे और भारत के नागरिकों के लाभ के लिए इस्तेमाल हो । देश और देश के नागरिकों की सेवा के लिए भारतीय सर्वेक्षण विभाग को अपने इस प्रयास में भारत के नागरिकों से सक्रिय सहयोग की आवशयकता है ।
उपयोगकर्ता इस मोबाइल एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और इस एप्लिकेशन के माध्यम से पंजीकरण एवं इन्स्टाल करने के पश्चात सभी उपयोगकर्ता एंडरोइड फोन से जीआईएस डोमेन में सीधे ग्राउंड वेरिफाइड डेटा शेयर और स्टोर कर सकते हैं ।